जनमन योजना के क्रियान्वयन को लेकर हुई कलेक्ट्रेट में बैठक

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर गोपाल वर्मा ने पीएम जनमन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने जिले के चिन्हांकित सभी पी.वी.टी.जी. समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ दिलाने मिशन मोड में कार्य योजना बनाकर सर्वे कराने एवं शिविर के माध्यम से कैंप लगाकर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए. उन्होंने पी.एम.जनमन योजना के अंर्तगत जिले में विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और कहा कि विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति के बेहतर विकास के लिए सर्वे कर प्रशिक्षण आयोजित करने, आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त टंकेश्वर प्रसाद साहू (डिप्टी कलेक्टर) ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने पी.वी.टी.जी. बसाहटो के सर्वे के पश्चात प्राप्त आंकड़े के आधार पर चिन्हांकित लोगों को लाभान्वित करने पूरी तत्परता से कार्य करने कहा कि जनमन योजना के अंतर्गत प्रगति की एंट्री आनलाईन पोर्टल में भी की जाएगी और इसी के आधार पर समीक्षा की जाएगी. श्री साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं से जिले के 39 ग्रामों में निवासरत कुल 4 हजार 3 सौ 85 विशेष पिछड़ी जनजाति के रहने वाले लोगों को पात्रतानुसार लाभान्वित किया जाएगा जिनममें 1348 परिवार में 2 हजार 1 सौ 79 महिला सदस्य और 2 हजार 2 सौ 06 पुरुष सदस्य शामिल है. उल्लेखनीय है कि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है. इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन के लिऐ कौशल विकास सहित कुल 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा. बैठक में संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

Exit mobile version