बैठक में शेड निर्माण व सिक्योरिटी गार्ड नियुक्ति सहित अन्य विषयों पर हुई चर्चा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान में विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुराने पारित प्रस्ताव के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुये 21 नए प्रस्ताव पारित किये गये जिसमें तीन मंजिला भवन में फायर सेफ्टी सिस्टम, लिफ्ट, फर्नीचर, ड्रेसर, सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति व गार्डन निर्माण सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान विधायक श्रीमती वर्मा ने शेड निर्माण को विधायक निधि से पूर्ण कराने का आश्वासन दिया वहीं भवन के लोकार्पण बाद जल्द शिफ्टिंग के निर्देश भी दिये। पुराने अस्पताल भवन में ऑफिस संचालन, दवा भंडारण, मीटिंग व स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन के लिये प्रशिक्षण आदि करने की बात कही। बैठक में अस्पताल में होने वाले एक्स-रे, खून जांच एवं अन्य जांच शुल्क में न्यूनतम वृद्धि की गई। अस्पताल प्रबंधन को मरीजों से अच्छा व्यवहार करने तथा मरीजों का जल्द उपचार करने निर्देशित किया गया। हार्ट अटैक व एक्सीडेंट आदि के मरीजों के लिये मशीन, हार्ट की दवाई एवं उपकरण क्रय करने का प्रस्ताव पारित किया गया। अज्ञात एवं अति गरीब व्यक्तियों की दुर्घटना अथवा बीमारी होने की दशा में रेफर करने की जरूरत होने से निःशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक पश्चात नवनिर्मित अस्पताल भवन का निरीक्षण भी किया गया। बैठक में एसडीएम रेणुका रात्रे, बीएमओ डॉ.मनीष बघेल, बीपीएम बृजेश ताम्रकार सहित अन्य मौजूद रहे।