छुईखदान में होगी जिला केसीजी की पुलिस भर्ती

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष-2023-24 के अंतर्गत राजनांदगाँव रेंज मे भर्ती आरक्षक भर्ती 2023-24, भर्ती केन्द्र केकती बाड़ी मैदान, आत्मानंद स्कूल छुईखदान के सामने आगामी दिनांक 26 फरवरी से प्रारंभ होगी। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रवेश पत्र में अंकित तिथिवार अभ्यार्थी दस्तावेज जांच, शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र जारी किया गया है। निर्धारित दिनांक व समय को भर्ती स्थल केकती बाड़ी मैदान, आत्मानंद स्कूल छुईखदान के सामने छुईखदान जिला केसीजी में आवश्यक दस्तावेजो के साथ भर्ती से जुड़े अभ्यर्थी उपस्थित होंगे।

Exit mobile version