छुईखदान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। पीएमश्री स्वामी आत्मानंद सेजेस स्कूल छुईखदान के केकती बाड़ी परिसर में आज जिला स्तरीय राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला खेल एवं युवा कल्याण संघ के तत्वावधान में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं अध्यक्षता कर रहे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल ने दीप प्रज्वलन और तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने गोला फेंक प्रतियोगिता में भाग लेकर खेल दिवस का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों से खेलों से जुड़े प्रश्न पूछे और फिट इंडिया मूवमेंट की शपथ दिलाते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। प्रमुख रूप से नेमा निषाद (खो-खो), तन्नू जंघेल (रेसलिंग), छत्रपति जंघेल (रेसलिंग), एकलव्य श्रीवास, सम्यक सिरसाद (रोलर स्केटिंग), दिवाकर विश्वकर्मा (रेसलिंग), आकिल कुरैशी (फेंसिंग), कुमेश्वरी पटेल (साइक्लिंग), चंद्रेस्वरी पटेल (साइक्लिंग) सहित अन्य खिलाड़ियों को जर्सी भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर एवं जिला खेल अधिकारी श्रीमती सुमन राज, एसडीएम छुईखदान अविनाश ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल, ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी ताजू गोरी खान (छुईखदान) एवं श्रीमती नीलू सिंह (खैरागढ़) सहित जिलेभर के व्यायाम शिक्षक और छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भगवती प्रसाद सिन्हा ने किया।

Exit mobile version