
सत्यमेव न्यूज छुईखदान। जिला केसीजी पुलिस ने गौवंश तस्करों के खिलाफ इस सप्ताह लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 मवेशी बरामद किए और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को 9 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लंझियाटोला टोला निवासी कुछ लोग पशुओं को बिना चारा-पानी दिए क्रूरता पूर्वक कत्लखाने ले जा रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति से टीम तैयार की गई और ग्राम बाबुनवागांव बैगिन बांध के नीचे घेराबंदी की गई। कार्रवाई में 4 गाय लाल रंग, 3 की छोटी सिंग, 1 की बड़ी सिंग उम्र 3–4 साल, 5 बछिया लाल रंग, 1–1.5 साल और 1 बछड़ा लाल रंग 1.5 साल बरामद किए गए। इनकी कुल कीमत लगभग ₹23,000 है। आरोपियों ने वैध दस्तावेज पेश नहीं किए। गिरफ्तार आरोपी प्रेमदास महिलांगे 27 पिता भागेला महिलांगे और नंदकुमार सोनके 34 वर्ष पिता राधेलाल सोनके दोनों ग्राम लंझीयाटोला के निवासी। मामले में प्रथम दृष्टया धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु संरक्षण अधिनियम 2004 एवं धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।