छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये कांग्रेस-भाजपा के प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शहीद नगरी के नाम से मशहूर जिले के छुईखदान में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दो दिनों से राजनीतिक पारा अपनी पूरी तपिश में है। उपेक्षा व परिवारवाद का आरोप लगाकर कांग्रेस प्रवेश करने वाले छुईखदान रियासत के कभी राजा रहे वैष्णव परिवार के अग्रणी गिरीराज किशोर दास वैष्णव की पत्नी नम्रता दास वैष्णव को कांग्रेस पार्टी ने पलक पावड़े बिछाकर हाथों-हाथ ले लिया और दूसरे ही दिन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी बनाकर छुईखदान की राजनीतिक बिसात को कुछ इस तरह सजा दिया है कि अब यहां मुकाबला बेहद रोमांचक व प्रतिष्ठा का बन पड़ा है। राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाले वैष्णव परिवार ने सोमवार को रायपुर में कांग्रेस प्रवेश के लिये तो अपनी ताकत-ए-फौज दिखाई थी, आज मंगलवार को नामांकन रैली में भी यह नजारा दुगुने से अधिक नजर आया। कांग्रेस की अध्यक्ष प्रत्याशी नम्रता की नामांकन रैली में सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे। नगर भ्रमण कर नम्रता की रैली तहसील कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने विधिवत नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिले के बाद नम्रता ने अपने पति के साथ नगर पंचायत छुईखदान में बड़ी जीत का दावा किया है और कहा है कि शहीद नगरी छुईखदान की जनता उन्हें प्रचंड बहुमत से विजयी बनायेगी और छुईखदान में राम राज्य की तर्ज पर सभी 15 वार्डों का विकास होगा। इन सबके बीच राजनीतिक दांवपेच में उलझी भाजपा ने भी आज अपनी नामांकन रैली में पूरी ताकत दिखाई। भाजपा की अध्यक्ष प्रत्याशी शीतल नवनीत जैन ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुये नामंाकन दाखिल किया। नामांकन रैली शहीद नगरी का भ्रमण करते हुये तहसील कार्यालय पहुंची जहां नामांकन दाखिले के बाद भाजपा प्रत्याशी शीतल ने परिवारवाद व उपेक्षा के लग रहे आरोप को सीरे से नकारते हुये कहा कि मैं भी प्रारंभ से भाजपा की सदस्य हूं, मेरे पति व पिता ने पार्टी की पूरी निष्ठा से सेवा की है और मैं छुईखदान की बहु ही नहीं बेटी भी हूं। छुईखदान को संवारने के लिये हम सब मिलकर काम करेंगे।

Exit mobile version