छुईखदान क्षेत्र में अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब ले जाते पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी 55 पौवा देशी शराब, दो बोतल अंग्रेजी गोवा शराब के साथ पकड़ें गये हैं. जानकारी हो कि एसपी त्रिलोक बंसल के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर एडिशनल एसपी नेहा पाण्डे, एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में छुईखदान टीआई शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में छुईखदान पुलिस टीम ने 6 मार्च को आमगांव मोड के पास पदमावतीपुर रोड में आरोपी गौकरण पिता समलिया साहू उम्र 32 साल निवासी मासूलगोंदी थाना परपोडी जिला बेमेतरा के कब्जे से मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेंडर सीजी 04 3091 में कपड़े के थैला मे रखा 30 पौवा देशी प्लेन शराब शीलबंद कुल 5.400 बल्क लीटर कीमती 2400 रूपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार दूसरे प्रकरण में ग्राम गोपालपुर पास रोड में आरोपी मुकेश वर्मा पिता रमेश वर्मा उम्र 23 साल निवासी कुसमी थाना छुईखदान जिला केसीजी के कब्जे से मोटर सायकलसीजी 08 एएच 7968 में लाल रंग के बैंग में रखा 25 पौवा देशी प्लेन शराब सीलबंद एवं 2 बोतल गोवा व्हीस्की शराब कीमती 2800 रूपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. कार्यवाही में एसआई बीआर सिन्हा, एएसआई असुवन वर्मा, आरक्षक विनोद पोर्ते व अमित श्रीवास की सराहनीय भूमिका रही है.

Exit mobile version