सुराडबरी जिले के अंतिम छोर में होने से बेमेतरा जिले से आते है जुआरी
खैरागढ़. जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम सुराडबरी में अवैध रूप से शराब व जुआ का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बोरई, सुराडबरी, कोटरा, बाजार अतरिया, लॉझियाटोला व विचारपुर के युवक एक समूह बनाकर जुआ खेलने व खिलाने का कारोबार चला रहे हैं। प्रतिदिन लाखों रुपए का व्यापार चल रहा है। क्षेत्र के ग्राम बोरई, कुटेलीकला, कोटरा, सुराडबरी, उदयपुर, खपरी दरबार, खैरी, पदमावतीपुर में खुलेआम देशी-अंग्रेजी एवं कच्ची महुआ शराब बिक रही है। इन ग्रामों में बड़ी संख्या में कोचिया सक्रिय हैं जो खुलेआम अवैध शराब बेच रहे हैं। यह अवैध व्यापार ग्रामीणों, महिलाओं, बच्चों के सामने ही हो रहा है। नशाखोरी के चलते इस इलाके में लड़ाई-झगड़ा आम बात हो गई है जिसके कारण क्षेत्र के सीधे-सादे ग्रामीण व नागरिक बहुत परेशान है। क्षेत्र में अवैध रूप से शराब व जुआ के व्यापार पर लगाम लगाने के लिए क्षेत्रवासी आईजी राजनांदगांव व खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एसपी को शिकायत करने की तैयारी में हैं। ग्राम सुराडबरी जिले के अंतिम छोर में बसे होने की वजह से शिकायत होने पर जुआरी सीमा पार कर बेमेतरा जिला में व्यापार चलाते हैं। समूह बाकायदा एंट्री फीस लेकर जुआ खिला रहे हैं। पैसे कम होने पर जुआरियों के लिये फाइनेंसर की भी व्यवस्था की गई है जो जुआ के फड़ पर ही ब्याज में पैसे उपलब्ध करा रहे हैं। जुआ खेलने के लिए खैरागढ़, छुईखदान, धमधा, कवर्धा, बेमेतरा, परपोड़ी, साजा, गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग-भिलाई के लोग पहुंच रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रतिदिन लाखों रुपए का जुआ चल रहा है। पुलिस से बचने व निगरानी करने के लिए युवाओं को चौक चौराहा में खड़ा कर दिया जाता है।
जल्द ही अपराधियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा- टीआई
छुईखदान थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने कहा कि जुआ, सट्टा एवं अवैध रूप से शराब कारोबार पर लगातार कार्रवाई जारी है। पूर्व में भी अवैध रूप से शराब व जुआ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़कर जेल भेजा जा चुका है, अगर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक रहा है और जुआ का व्यापार चल रहा है तो जल्द ही अपराधियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा। मामले में सख्ती की जायेगी।