छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की अति आवश्यक बैठक आज

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की अति आवश्यक बैठक 13 अगस्त 2025, बुधवार को दोपहर 2 बजे बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुईखदान में आयोजित की गई है। इस बैठक में 22 अगस्त को घोषित कलमबंद एवं कामबंद आंदोलन की तैयारियों पर प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रांत से आए पर्यवेक्षक जानकारी प्रस्तुत करेंगे। 11 सूत्रीय मांगों पर प्रतियां आह्वान के निर्देशानुसार जिले में अजीत दुबे (प्रदेश अध्यक्ष, वन कर्मचारी संघ) सहित अन्य पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में फेडरेशन से जुड़े सभी संगठनों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सुझाव और मार्गदर्शन देंगे। फेडरेशन के जिलाध्यक्ष प्रखर सिंह और वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक देवांगन ने बताया कि फेडरेशन के जिला सह संयोजक के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में सभी सदस्यों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर 22 अगस्त के एक दिवसीय आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग दें। जिनकी ड्यूटी निर्धारित नहीं है वे अपना बहुमूल्य समय देकर बैठक में शामिल होकर सकारात्मक एवं सर्वसम्मत निर्णय में योगदान दें।

Exit mobile version