छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन प्रतियोगिता की विद्यार्थियों को दी गई जानकारी

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़. छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा “छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन 2025” राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस संबंध में आईटीआई छुईखदान में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई। प्रतियोगिता में 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थी, स्टार्टअप्स, नवप्रवर्तक (इनोवेटर्स), स्व-सहायता समूह, किसान उत्पादक संगठन आदि प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। प्रतिभागी अपने नवीन विचारों, प्रोजेक्ट्स एवं नवाचारों को प्रस्तुत कर सकेंगे जो स्थानीय समस्याओं के समाधान में सहायक हों। प्रतियोगिता में विजेताओं को 51 हजार तक का नगद पुरस्कार, मेंटरशिप एवं प्री-इन्क्यूबेशन सुविधा, राज्योत्सव पवेलियन में प्रदर्शन का अवसर तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गीता कॉम्प्लेक्स साईं मंदिर के पास खैरागढ़ में कर सकते हैं।

Exit mobile version