नक्सलियों ने जंगल के रास्ते जमीन के अंदर छिपा रखा था टिफिन बम
चुनाव के मददेनजर नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस की मुस्तैदी
नक्सलियो ने पुलिस जवानों को जान से मारने की नियत से की थी प्लानिंग
पुलिस के जवानों ने सुझबुझ से नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर फेरा पानी
ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिस जवानों को एसपी अंकिता करेगी पुरस्कृत
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. चुनाव से पहले खैरागढ़ विधानसभा में एक बड़ा नक्सली अलर्ट सामने आया है, वनांचल के सुदूर नक्सल प्रभावित मोहगांव थाना क्षेत्र के अमरपुर जंगल में माओवादियों द्वारा सुनियोजित तरीके से छुपा कर रखा गया घातक टिफिन बम सर्चिंग में निकले पुलिस जवानों ने बरामद किया है. ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक कराने सुरक्षा के दृष्टि से लगे पुलिस जवान को नक्सलियों द्वारा जान से मारने के नियत से मोहगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले अमरपुर के जंगल में मिट्टी के नीचे नक्सलियों द्वारा टिफिन बम लगाया गया था. खैरागढ़ से लगे सरहदी जिलों के जंगल मे टाण्डा दलम एवं विस्तार प्लाटून नम्बर 01 के प्रतिबंधित सशस्त्र नक्सली सदस्यो का मूवमेंट होता रहा है एवं नक्सल गतिविधियो की सूचना प्राप्त होती रही है, पुलिस जवानों को विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस महानिरीक्षक रेंज राजनांदगांव राहुल भगत एवं पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा जिले मे विशेष एंटी नक्सल आपरेशन बढाने का आदेश प्राप्त हुआ था. अभियान के तहत नक्सल आपरेशन तैयार कर गंडई एसडीओपी प्रशांत कुमार खाण्डे के नेतृत्व मे मोहगांव थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव व सीएएफ एवं बीडीएस टीम द्वारा रविवार को थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम दरबानटोला, डूमरिया, खर्रा एवं अमरपुर के जंगल पहाड़ मे एरिया डोमिनेशन एवं एंटी नक्सल गश्त सर्चिंग पर निकला था इसी दौरान पुलिस को यह बड़ी सफलता प्राप्त हुई.
नयी खुदी हुई मिट्टी दिखने पर पुलिस जवानों को हुआ संदेह, बम सहित मिली अन्य नक्सल सामग्री
नक्सली गस्त सर्चिंग के दौरान ग्राम अमरपुर के जंगल के रास्ते मे नयी खुदी हुई मिट्टी मिलने पर पुलिस जवानों को संदेह हुआ और इस संदेहास्पद स्थान को बीडीएस टीम के माध्यम से चेक कराया गया. पड़ताल के दौरान उसी स्थान पर आई.ई.डी होने की पूर्ण संभावना पर सुरक्षा उपायों को ध्यान मे रखकर सावधानीपूर्वक मिट्टी को खोदकर देखने पर एक नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम के अंदर 01 नग टिफिन बम जिस पर 04 किलोग्राम वायर लगा हुआ था तथा उक्त स्थान पर इलेक्ट्रानिक सर्किट मेकेनिज्म, बैटरी 05 नग, सुतली बम 40 नग, इलेक्ट्रिक वायर 01 बंडल तथा नक्सली उपयोग की अन्य समान तिरपाल, टार्च, आरी, सेल, चप्पल, लाल कपडा, डायरी पेन, दवाई इंजेक्शन, पावर बैक, मेमोरी कार्ड व अन्य समान पुलिस द्वारा बरामद किया गया. पुलिस द्वारा मौके से टिफिन बम एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद कर एक बडी घटना को रोककर नक्सलियो के मंसूबो को नाकाम किया गया है और टाण्डा दलम के अज्ञात नक्सलियो के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया. साथ ही चुनावी मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र मे नक्सल गस्त आपरेशन तेज कर दिया गया हैं. एसपी सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा उक्त नक्सल ऑपरेशन में शामिल समस्त पुलिस जवानों को नगद इनाम देने की घोषणा की गई है.