चुनाव की तैयारी को लेकर ऑब्जर्वर ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण 

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केसीजी जिले में चुनाव सफलतापूर्वक कराने आब्जर्वर लगातार निरीक्षण कर रहें और जिला प्रशासन को मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम, मतदान स्थल, में कमियों को दूर करने उचित व्यवस्था के हिसाब से निरंतर निर्देश दिया जा रहा हैं. जिले में नियुक्त सामान्य ऑब्जर्वर नर्मदेश्वर लाल, पुलिस ऑब्जर्वर विजयकुमार और व्यय ऑब्जर्वर शोभन सूत्रधार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकासखंड खैरागढ़ के पिपरिया स्थित एफसीआई गोदाम में बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष की व्यवस्था एवं तैयारियों का जायजा लिया और जनरल ऑब्जर्वर ने मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था जैसे माहौल निर्मित ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया. इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने एफसीआइ गोदाम परिसर के स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी, मत पेटी वितरण केंद्र व मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, साफ-सफाई, विद्युत, अग्निरोधक यंत्र, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, ईवीएम और वीवीपैट मशीन की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं से अवगत कराया. इसके साथ ही उन्होंने बैरीकेटिंग, गाडियों की पार्किंग, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए उचित व्यवस्था, वितरण तथा गणना के दिन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी दिया गया. इस अवसर रिटर्निंग ऑफिसर प्रकाश राजपूत, लाइजनिंग अधिकारी मनोज पराते, लोक निर्माण विभाग से ललित वाल्टर तिर्की, संजय जागृत, सहायक रिटर्निग अधिकारी प्रीति लारोकर, मोहन लाल झारिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

ऑब्जर्वर से मिलकर कर सकते हैं चुनाव संबंधित शिकायत, दे सकते है सुझाव भी 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र 73 खैरागढ़ और डोंगरगढ़ (आंशिक) क्षेत्र क्रमांक 74 के लिए नर्मदेश्वर लाल (सिनियर आईएएस) को सामान्य प्रेक्षक व विजय कुमार (आईपीएस) को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जो अभी वर्तमान में इंदिराकला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ कैंपस 1 के विश्राम गृह कक्ष में रुके हुए हैं. प्रेक्षकों द्वारा आम नागरिक, राजनीति दलों के लिए संपर्क नंबर 6264640383, जारी किया गया हैं जिसमें चुनाव से संबधित शिकायत, सुझाव दिया जा सकता हैं. अगर कोई व्याक्ति फोन पर जानकारी नहीं देना चाहते तो सामान्य प्रेक्षक अधिकारी से समय शाम 5 बजे से 6 बजे तक वर्तमान में रूके हुए स्थान पर जाकर मिल सकते हैं. वहीं पुलिस प्रेक्षक के द्वारा 7587016489 आम नागरिक, राजनीति दलों के लिए संपर्क नंबर जारी किया गया हैं तथा मिलने का समय सुबह 10 बजे से 11 बजे मुलाकात कर सकते हैं इसी प्रकार शोभन सूत्रधार (आईआरएस) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जो पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस खैरागढ़ के कक्ष में ठहरे हुए है इनका मोबाईल नंबर 7587016488 है, तथा इसने मिलने का समय सुबह 9ः30 बजे से 10ः30 बजे तक निर्धारित किया गया हैं.

Exit mobile version