सत्यमेव न्यूज़/गंडई. छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार समाज गंडई राज द्वारा ग्राम चकनार में शाकंभरी जयंती का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर सामाजिक बंधुओं ने एकता का परिचय देते हुये शिक्षा व स्वास्थ्य की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया साथ ही गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई. मरार समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गंडई राज के अंतर्गत आने वाले ग्राम छिराहीडीह, चकनार, ठंढार, कालेगोंदी व बिरनपुर कला के सामाजिक लोगों ने हिस्सा लिया. सर्वप्रथम चकनार स्थित मां शीतला मंदिर प्रांगण से समाज की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा गांव भ्रमण करते हुए नर्मदा के मां शाकंभरी मंदिर तक पहुंची. मंदिर में माता की पूजा-अर्चना चकनार की पूर्व सरपंच श्रीमती सरोजनी पटेल व बिसंभर पटेल द्वारा विधि-विधान से की गई. पदाधिकारियों के स्वागत सम्मान के पश्चात् कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष लोमश कुमार पटेल ने कहा कि समाज को संगठित कर शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर नित समाज के विकास के क्षेत्र में कार्य किया जायेगा. कार्यक्रम को छिराहीडीह के दिनेश पटेल ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर सचिव सुरेश पटेल, कोषाध्यक्ष पवन पटेल, उपाध्यक्ष मोती पटेल, सहसचिव बिसंभर पटेल, सहकोषाध्यक्ष सतीश, गोपाल पटेल, संरक्षकगण गुनीराम, पुनीत, तुलाराम, बलवंत पटेल, बालु पटेल, पंचगण रिखी, सोहागी, रूपसिंग, बंधु, नारद, रामदुलार, सुकदेव व हरिश्चंद्र पटेल सहित सामाजिकगण उपस्थित थे। उक्त् जानकारी समाज के अध्यक्ष लोमश कुमार पटेल ने दी.