आरोपी को भेजा गया जेल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. घर घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार विगत 17 अगस्त को प्रार्थिया ने खैरागढ़ थाना पहुंचकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 अगस्त की दोपहर 1 बजे वह घर के सामने नहा रही थी, उस वक्त घर पर कोई नहीं था जिसका फायदा उठाकर आरोपी नसबंदी जांच करता हूं कहकर प्रार्थिया के घर में घुसकर प्रार्थिया को बेईज्जत करने के नियत से उसके हाथ बांह को पकडक़र छेड़छाड़ करने लगा. प्रार्थिया किसी तरह अपने आप को छुड़ाकर घर अंदर चली गयी जिसके बाद आरोपी भी उसके पीछे-पीछे चला गया और छेड़छाड़ करने लगा. प्रार्थिया के आवाज लगाने पर आरोपी अपने मोटर सायकल से भाग निकला.
यह खबर भी पढ़े जेल अधीक्षक को ग्रामीण ने दी धमकी
प्रार्थिया की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354, 354(क), 454 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और मामले की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिसके बाद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, ओएसडी पुलिस अंकिता शर्मा, एएसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी दिनेश सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पांडेय के द्वारा सायबर टीम की मदद से आरोपी धनेन्द्र वर्मा ग्राम पांडुका को पहचान कर उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिस पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टॉफ का विशेष योगदान रहा.