ग्राम पंचायत काँचरी और करमतरा विद्यालय में नशामुक्ति का संकल्प

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नशा उन्मूलन के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत काँचरी में समाज कल्याण विभाग द्वारा एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को नशे से होने वाले शारीरिक सामाजिक और आर्थिक दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि नशा व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता को कम करता है और परिवार तथा समाज पर गंभीर प्रभाव छोड़ता है। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को स्वस्थ और नशामुक्त जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया गया। विभाग के कर्मचारियों ने सामूहिक शपथ दिलाकर सभी से नशा उन्मूलन अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। इसी क्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला करमतरा विकासखंड खैरागढ़ में भी नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को नशे के मानसिक शारीरिक और सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया। विद्यार्थियों को समझाया गया कि किशोरावस्था में सही निर्णय भविष्य निर्माण का आधार होते हैं इसलिए नशे से दूरी बनाना अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय में हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नशामुक्त भारत के लक्ष्य में योगदान देने का संकल्प लिया। सभी ने शपथ लेते हुए अपने आसपास के समाज में नशामुक्ति का संदेश फैलाने और स्वयं किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का वचन दिया।

Exit mobile version