
पार्षद अजय जैन स्वच्छता के लिए चल रहे जन जागरूकता अभियान
स्वयं के खर्चे पर बांट रहे डस्टबिन
व्यापारियों से कर रहे सहयोग की अपील
सत्यमेव के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। नगर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने और साफ-सुथरा वातावरण बनाए रखने की दिशा में वार्ड क्रमांक 07 के भाजपा पार्षद अजय जैन ने उल्लेखनीय पहल की है। उन्होंने वार्ड के व्यापारियों से मुलाकात कर सड़क पर कचरा न फैलाने और नगर पालिका की सफाई व्यवस्था में सहयोग देने की अपील की। पार्षद श्री जैन ने अपनी निधि से वार्ड के सभी दुकानदारों को निःशुल्क डस्टबिन वितरित किए। यह सुविधा न केवल वार्ड 07 के व्यापारियों को बल्कि उन दुकानदारों को भी दी गई है जिनकी दुकानें वार्ड में संचालित होती हैं भले ही वे किसी अन्य वार्ड के निवासी हों। उनका उद्देश्य है कि व्यापारी और ग्राहक सड़क पर कचरा न डालें और क्षेत्र में गंदगी न फैले।
व्यापारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए पार्षद अजय जैन का आभार जताया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब से सड़क पर कचरा नहीं फेंका जाएगा और सभी दुकानें डस्टबिन का नियमित उपयोग करेंगी। कई व्यापारियों ने इसे स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में सार्थक कदम बताया। पार्षद अजय जैन ने कहा कि
“स्वच्छता केवल नगर पालिका की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। अगर हम सभी मिलकर प्रयास करें तो खैरागढ़ ही नहीं पूरा देश स्वच्छ और स्वस्थ बन सकता है। उन्होंने कहा यह केवल शुरुआत है आगे भी वार्डवासियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाएं लाई जाएंगी और नवरात्रि के दौरान अलग से डस्टबिन का वितरण किया जाएगा। लक्ष्य गोल बाजार वार्ड सहित समूचे संगीत नगरी खैरागढ़ को स्वच्छ और आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करना है।