गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ने सौंपा ज्ञापन, छात्रावास व भूमि पट्टा की मांग

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन छत्तीसगढ़ ने जनहित की समस्याओं को लेकर तहसीलदार खैरागढ़ को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने जिला मुख्यालय एवं ग्राम पंचायतों में छात्रावास, छात्रगृह योजना और भूमि पट्टा वितरण संबंधी मांगों को तत्काल पूरा करने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष संतोष मरावी और राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत कांरवे ने कहा कि जिला मुख्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास न होने से विद्यार्थियों को किराये से रहना पड़ रहा है। इसके अलावा गातापार जंगल में नया छात्रावास निर्माण, पुराने छात्रावास की मरम्मत व बंद पड़ी सौर ऊर्जा मशीन को सुधारने की भी मांग की गई। ज्ञापन में ग्राम लिमाऊटोला की करीब 92 एकड़ भूमि (खसरा नं. 156/1) का पट्टा ग्रामवासियों को वितरण करने की भी मांग की गई है। इस अवसर पर गोंडवाना गोंड़ समाज जिला अध्यक्ष डोमे मरावी, यूनियन के जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version