गर्रापार में पचरी निर्माण का हुआ भूमिपूजन


सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम गर्रापार में शांकभरी पटेल भवन के पास स्थित तालाब में पचरी निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, जनपद सदस्य तोप सिंह राजपूत, सरपंच श्रीमती महेश्वरी कमलेश वर्मा, उप सरपंच संतोष पटेल व गुड्डा सिंह गहरवार उपस्थित थे। बहुप्रतिक्षित मांग के पूर्ण होने तथा जिला पंचायत निधि से 2.50 लाख की स्वीकृति देने पर ग्रामवासियों ने विप्लव साहू का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गौतम पटेल, कमलेश वर्मा, संजय पटेल, विचार दास साहू, तुकाराम पटेल, मनीष पटेल, अमर लाल पटेल मौजूद रहे। इस दौरान पटेल समाज के द्वारा आगामी 16 जनवरी को मनाए जाने वाले शाकम्भरी जयंती में शामिल होने अतिथियों को आमंत्रित किया गया।

Exit mobile version