गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय में होंगे विविध आयोजन, कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर दी जानकारी

विधायक यशोदा वर्मा फतेह मैदान में करेंगी ध्वजारोहण

सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकी प्रदर्शन का होगा आयोजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दो साल बाद गणतंत्र दिवस समारोह में फतेह मैदान परिसर में विविध आयोजन होंगे, समारोह को लेकर कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने प्रेस कॉन्फेंस ली जहां गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को होने वाले विभिन्न आयोजनों की जानकारी दी गई. इस दौरान कलेक्टर डॉ.सोनकर ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर फतेह मैदान में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगी जिसके बाद राष्ट्रगान व राज्यगीत की प्रस्तुति होगी. 9:05 से 9:10 तक पुलिस व नगर सेना द्वारा सलामी दी जायेगी. 9:10 से 9:30 तक मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा. 9:30 बजे से 9:45 तक कबूतर व गुब्बारा आसमान में छोड़ा जायेगा जिसके बाद 9:46 से 10:20 तक पुलिस परेड कमांडर से परिचय होगा वहीं स्वतंत्रता सेनानी व शहीद परिवार का सम्मान किया जायेगा. 10:20 से 10:50 तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी जिसके बाद 10:50 से 11:15 तक विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शन किया जायेगा. इसके पश्चात 11:15 से 11:30 तक विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान व पुरस्कार वितरण किया जायेगा जिसके बाद कार्यक्रम का समापन किया जायेगा.

14 विभागों द्वारा दी जायेगी झांकियों की प्रस्तुति

गणतंत्र दिवस समारोह में 14 विभागों के द्वारा अलग-अलग थीम को लेकर झांकियों की प्रस्तुति दी जायेगी. कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय मिलेट मिशन व गोधन न्याय योजना, उद्यानिकी विभाग द्वारा हाईटेक नर्सरी का जीवन प्रदर्शन, शिक्षा विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति : बदलता केसीजी, खाद्य व सहकारिता विभाग द्वारा शासन के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्र की झांकी, वन विभाग द्वारा नरवा विकास योजना, जल संसाधन द्वारा सिद्ध बाबा जलाशय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व क्रेडा विभाग द्वारा जल जीवन मिशन व नल जल योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा को वन अधिकार पत्रों का वितरण एवं शासकीय सेवा में नियुक्ति, नगरीय प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, पंचायत व समाज कल्याण विभाग द्वारा बैंक सखी के माध्यम से मनरेगा मजदूरों, गोबर विक्रेता, पेेंशन भुगतान व वितरण का प्रदर्शन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मत्स्य विभाग द्वारा उन्नत सघन मछली पालन गतिविधियों एवं रोजगार सृजन का प्रदर्शन तथा पशु धन विभाग द्वारा गौठान में नस्ल सुधार एवं मल्टी एक्टीविटी थीम को लेकर झांकियों की प्रस्तुति दी जायेगी. पत्रवार्ता में कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर, संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर टीपी साहू व आभा तिवारी, जनसंपर्क से डॉ.मकसूद अहमद व सुनील सोनवानी सहित पत्रकारगण उपस्थित थे.

Exit mobile version