गणतंत्र दिवस पर विभाग प्रमुखों ने अपने विभागों में किया ध्वजारोहण

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 74वें गणतंत्र दिवस पर जिला कार्यालय प्रांगण में कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने ध्वजारोहण किया. राष्ट्रगान के पश्चात उन्होंने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी. कलेक्टर डॉ.सोनकर ने शासकीय उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुये जिले की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सन्देश दिया. उन्होंने कहा कि सब मिलकर टीम भावना के साथ काम करते हुये नवीन जिले को विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुचायें. इसी तरह गणतंत्र दिवस पर सभी विभाग प्रमुखों तथा जनप्रतिनिधियों ने ध्वजारोहण किया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सुश्री अंकिता शर्मा ने ध्वजारोहण किया.

इसी क्रम में नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, जनपद पंचायत खैरागढ़ में जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला प्रकाश मंडावी, कृषि उपज मंडी खैरागढ़ में मंडी अध्यक्ष श्रीमती दशमत उत्तम जंघेल, कृषि उपज मंडी गंडई में मंडी अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल, डाइट खैरागढ़ में प्राचार्य डॉ.केवी राव, लोक निर्माण विभाग कार्यपालन अभियंता कार्यालय में ईई एलडब्ल्यू तिर्की, लोनिवि अनुविभागीय कार्यालय में एसडीओ संजय जागृत, वन मंडल कार्यालय में डीएफओ श्रीमती पुष्पलता, उपवनमंडल कार्यालय गंडई में एसडीओ एमएल सिदार, उपवनमंडल कार्यालय खैरागढ़ में एसडीओ एएल खुंटे, उद्यान रोपणी कुकुरमुड़ा में रविंद्र कुमार मेहरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में एसडीएम प्रकाश राजपूत, तहसील कार्यालय में तहसीलदार प्रीतम साहू, वन परिक्षेत्र कार्यालय में रेंजर रमेश कुमार टंडन.

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड खैरागढ़ में तहसीन अख्तर खान, विद्युत कार्यालय में कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा, जल संसाधन अनुविभागीय कार्यालय में एसडीओ नीलेश रामटेके, एसडीओपी कार्यालय पुलिस में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस में एसडीओपी लालचंद मोहले, कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड छुईखदान में राजेश मंडावी, पशु चिकित्सालय में डॉ.तुशांत रामटेके, बीईओ कार्यालय खैरागढ़ में बीईओ नीलम राजपूत, छुईखदान में बीईओ रमेंद्र कुमार डड़सेना, जिला सहकारी बैंक खैरागढ़ में शाखा प्रबंधक सुश्री गीतिका सिंह, बाजार अतरिया ब्रांच में शाखा प्रबंधक योगेश सिंह, मुढ़ीपार ब्रांच में शाखा प्रबंधक प्रकाश महोबिया के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इसी प्रकार जिले के अन्य सभी शासकीय, अर्धशासकीय, समिति व संस्थानों में जनप्रतिनिधि/संस्था प्रमुखों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया.

Exit mobile version