गंडई व छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त चुनाव तक बतौर प्रशासक तहसीलदार संभालेंगे कार्यभार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. गंडई व छुईखदान नगर पंचायत के अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने का बाद आगामी चुनाव तक बतौर प्रशासक शासन ने तहसीलदार को कार्यभार सौंपा है। इस आशय को लेकर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है और प्रशासकों की नियुक्ति छत्तीसगढ़ के राजपत्र में प्रकाशित की गई है। पाठकों को बता दे कि खैरागढ़ नगर पालिका परिषद में 2 साल बाद आम निर्वाचन होगा क्योंकि अभी नगर पालिका खैरागढ़ में पार्षदों के निर्वाचन को महज 3 साल ही हुए हैं। बहरहाल छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय निकाय एवं विकास विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी नगर पंचायतों एवं नगरीय निकाय में अध्यक्षों के कार्यकाल पूर्ण हो जाने के बाद प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है। आदेश के बाद गंडई नगर पंचायत में तहसीलदार गंडई एवं छुईखदान नगर पंचायत में छुईखदान तहसीलदार बतौर प्रशासक आगामी चुनाव व परिणाम तक कार्यभार संभालेंगे।

Exit mobile version