
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला प्रशासन ने अवैध धान भंडारण और खरीदी में खपाने की कोशिशों पर रोक लगाने के लिए गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे के नेतृत्व में गंडई क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए कुल 491 कट्टा धान जब्त किया गया। यह धान बिना वैध दस्तावेजों के गंडई में उतारा जा रहा था। सूचना के आधार पर टीम ने पिनेश देवांगन के गोदाम में दबिश दी। मौके पर एक ट्रक से धान उतारा जा रहा था जिसे प्रशासन ने तुरंत रोक कर ट्रक सहित पूरा माल जब्त कर लिया। कृषि उपज मंडी गंडई के अधिकारियों ने जांच में पाया कि धान राजनांदगांव से लाकर गंडई में डंप किया जा रहा था और इसे खरीदी केंद्रों में खपाने की तैयारी थी। कार्रवाई के दौरान ट्रक से 91 कट्टा धान गोदाम में पहले से डंप 400 कट्टा धान कुल 491 कट्टा धान बरामद किया गया। गोदाम संचालक और ट्रक चालक किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद मंडी अधिनियम के तहत धान जप्त कर लिया गया। प्रशासन के अनुसार पकड़े गए धान की कुल मात्रा 196.4 क्विंटल है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4 लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है। जब्त ट्रक को आगे की कार्रवाई हेतु थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि फर्जी और अवैध धान खपाने के प्रयासों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।