
सत्यमेव न्यूज आकाश तिवारी खैरागढ़। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जिला कार्यालय परिसर से सूर्य रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ शहरी और ग्रामीण अंचलों में भ्रमण कर लोगों को रूफटॉप सोलर प्लांट के लाभ, सब्सिडी और वित्तीय सुविधाओं की जानकारी देगा। जिले में अब तक 340 उपभोक्ताओं ने आवेदन किया है जिनमें से 335 को मंजूरी मिल चुकी है। 10 घरों में सौर पैनल लग चुके हैं और 46 घरों में कार्य जारी है। योजना के तहत उपभोक्ताओं को अधिकतम 1.08 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। केवल 10% डाउन पेमेंट कर शेष राशि 6% ब्याज दर पर 10 साल की किस्तों में चुकाई जा सकेगी। साथ ही अतिरिक्त बिजली बेचकर आर्थिक लाभ भी मिलेगा। सूर्य रथ खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, साल्हेवारा, अमलीपारा, जालबांधा, अतरिया, पाण्डादाह और मुढ़ीपार सहित कई क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान ऊर्जा आत्मनिर्भरता, प्रदूषण मुक्त बिजली और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम साबित होगा।