खैरागढ़ सुपर लीग का हुआ समापन, द इंजीनियर्स रही विजेता

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के ऐतिहासिक फतेह सिंह खेल मैदान में आईपीएल की तर्ज पर 15 दिसंबर से मॉर्निंग वॉक क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित खैरागढ़ सुपर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार की रात समापन हुआ। सबसे पहले शाम 6 बजे से अल्ट्राटेक चैलेंजर्स और खैरागढ़ टाइटंस के बीच तीसरे पायदान के लिए मैच खेला गया इस रोमांचक मुकाबले में खैरागढ़ टाइटंस ने जीत दर्ज की।

रात 9 बजे से फाइनल मुकाबला शुरू हुआ जो द-इंजीनियर्स और श्रीराम वारियर्स के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू, जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष आयश सिंह बोनी सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह ने टॉस के लिए सिक्का उछाला टॉस जीतकर श्री राम वारियर्स ने बल्लेबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीराम वारियर्स की टीम ने 10 ओवर में 52 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी द-इंजीनियर्स की टीम ने आसानी से 6 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। विजयी टीम द-इंजीनियर्स को 1 लाख, दूसरे स्थान पर रही श्रीराम वारियर्स को 50,000 व तीसरे स्थान पर रही खैरागढ़ टाइटंस को 25,000 का पुरस्कार उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। इस बीच लगभग पूरे पखवाड़े पर खैरागढ़ प्रीमियर लीग को लेकर जिला मुख्यालय के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

Exit mobile version