खैरागढ़ शराब दुकान में दारु लेने पहुंचे युवक पर चाकू से हमला

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय के शराब दुकान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शराब लेने पहुंचे दो पक्षों में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत चाकूबाजी तक आ गई। दरअसल ग्राम दैहान निवासी संजय वर्मा पिता स्व.मानिक वर्मा 26 वर्ष शराब लेने अपने साथी के साथ खैरागढ़ धरमपुरा शराब दुकान पहुंचा था तभी शराब दुकान के बाहर संजय का किसी अज्ञात युवक ने पैकेट मार लिया। इस दौरान संजय ने एक संदिग्ध युवक पर शक कि बिनाह पर विरोध किया लेकिन पॉकेट मार के एक साथी ने इसी दौरान संजय का कॉलर पकड़ लिया और दूसरे युवक ने पीछे से आकर चाकू से उस पर वार कर दिया। संजय के मुताबिक पैकेट मार तीन सदस्य थे और कुछ सोचने समझने से पहले आकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में संजय बुरी तरीके से घायल हो गया और मौके से चाकू मारने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गये। मौजूद लोगों ने 112 की मदद से संजय को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया। इस दौरान मामले की जानकारी मिलने पर विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने सिविल अस्पताल पहुंचकर पीड़ित की मदद की। प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को गंभीर स्थिति में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है। इस घटना के बाद एक बार फिर जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पॉकेटमारी और मारपीट की घटना यहाँ आये दिन होते रहती है लेकिन पुलिस या आबकारी विभाग सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं करते। खबर है कि शराब दुकान खुलते ही सुबह से ही यहाँ सक्रिय पॉकेटमार गैंग शराब दुकान के सामने अपनी गतिविधि को अंजाम देने में जुड़ जाते हैं वहीं यह भी जानकारी है कि है शराब दुकान के कर्मचारियों का भी सहयोग पॉकेटमार गैंग को अप्रत्यक्ष रूप से मिलता है।

Exit mobile version