खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 80 फीसदी से अधिक मतदान: महिला, पुरुष सहित युवाओं में मतदान के लिये दिखा गजब का उत्साह 

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में निर्विध्न देर शाम तक चलता रहा मतदान

खैरागढ़, छुईखदान, गंडई नगरीय क्षेत्र के साथ ही विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में भारी मतदान की खबर

सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया रात 8:00 बजे तक चलती रही

निर्वाचन आयोग की अगुवाई में जिला प्रशासन व पुलिस बल ने संभाला मोर्चा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विधानसभा के आम चुनाव के लिये मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया निर्विध्न संपन्न हुई. समाचार लिखे जाने तक 80 फ़ीसदी से अधिक मतदान की खबर है. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक रात 8:00 बजे तक कई पोलिंग बूथ में मतदाता अपनी वोटिंग के लिये जुटे हुये हैं. खैरागढ़ का नया विधायक चुनने बुजुर्ग, युवा, महिला, पुरुष व दिव्यांग मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. खैरागढ़, छुईखदान, गंडई नगरीय क्षेत्र के साथ ही विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में भारी मतदान की खबर, खासतौर पर साल्हेवारा व बकरकट्टा के सुदूर वनवासी इलाकों में भी अच्छी मतदान की खबर मिल रही है. सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया समाचार लिखे जाने तक कुछ बूथों में चल ही रही है. निर्वाचन आयोग की अगुवाई में जिला प्रशासन व जिला पुलिस बल लगातार मुस्तैदी से काम करता रहा, परिणाम स्वरूप खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण व निर्विध्न चुनाव की खबर है. खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैदानी इलाकों के साथ ही वनांचल क्षेत्र में स्वस्फूर्त मतदान हुआ है.

सुबह से ही विधानसभा के 283 मतदान केंद्रो में लगी रही लंबी कतारें

आम चुनाव को लेकर खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी 283 मतदान केंद्रो में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही. सुबह 9:00 बजे वनांचल के भावे में 21.42 प्रतिशत मतदान हो चुका था वहीं सुबह 11:00 बजे तक विधानसभा में लगभग 25 फीसदी मतदान, दोपहर 1:00 तक लगभग 45 फ़ीसदी मतदान, अपरान्ह 3:00 तक लगभग 65 फ़ीसदी मतदान व शाम 5:00 तक 78 फ़ीसदी से अधिक मतदान की खबर रही.

80 प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर

खैरागढ़ में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर मिल रही है, समाचार लिखे जाने तक जिला निर्वाचन कार्यालय से संपूर्ण मतदान केंद्रो की वास्तविक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है लेकिन विधानसभा के कुल 2 लाख 19 हजार 558 मतदाताओं के बीच शाम 5:00 बजे तक कुल 1लाख 75 हजार 44 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. बताया जा रहा है कि यह आंकड़े बढ़ सकते हैं.

पुरुषों से अधिक महिलाओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

विधानसभा के आम चुनाव में इस बार पुरुष मतदाताओं को पछाड़ते हुये महिला मतदाताओं ने बाजी मारी है. निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 86 हजार 5 सौ 46 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 88 हजार 4 सौ 98 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जो पुरुष मतदाताओं की तुलना में 19 सौ 52 अधिक हैं.

Exit mobile version