खैरागढ़ में हुई जिला कांग्रेस की महती बैठक

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला कांग्रेस कमेटी की महती बैठक जिला मुख्यालय खैरागढ़ में संपन्न हुई। नगर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आहूत बैठक में खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा शामिल हुई जहां संगठनात्मक मजबूती व आगामी कार्ययोजना पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विधायक यशोदा ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में नगरी निकाय व पंचायत चुनाव होना है जिसके लिए विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत दिलवाने का एक लक्ष्य और संकल्प लेकर जाने की बात कही। कार्यकर्ताओं को संगठन का रीढ़ बताते हुए उन्होंने सक्रियता और ऊर्जा के साथ काम करने का आह्वान किया। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा, सभापति विप्लव साहू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, जिला महिला अध्यक्ष आरती महोबिया, जिला युकां अध्यक्ष गुलशन तिवारी, शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, मुढ़ीपार ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू, शताक्षी सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, दशमत उत्तम जंघेल, हिमांचल सिंह राजपूत, रिंकू महोबिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version