
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। शीतकालीन अवकाश के अवसर पर केसीजी जिला शतरंज संघ द्वारा तीन दिवसीय शीतकालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 24, 25 एवं 26 दिसंबर 2025 को पटेल भवन बस स्टैंड के पीछे खैरागढ़ में संपन्न होगा। प्रशिक्षण शिविर छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त केसीजी जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का समय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर तक निर्धारित किया गया है। शिविर के दौरान प्रतिभागियों को शतरंज खेल की बुनियादी जानकारी से लेकर उन्नत तकनीकों तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय शतरंज नियम, प्रतियोगिता नियमावली, चेस घड़ी का सही उपयोग, चालों की रणनीतिक समझ तथा आगामी शतरंज प्रतियोगिताओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की जाएंगी। यह प्रशिक्षण शिविर विशेष रूप से केसीजी जिले के सभी शतरंज खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया गया है जिससे जिले की प्रतिभाओं को निखरने और प्रतिस्पर्धी स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। आयोजक दल के यतेंद्रजीत सिंह छोटू ने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपने साथ शतरंज सेट, कॉपी-पेन अनिवार्य रूप से लाएँ। शिविर में सहभागिता के लिये पंजीयन फॉर्म भरकर आधार कार्ड की प्रति जमा करना आवश्यक होगा। जिला शतरंज संघ के पदाधिकारियों ने जिले के खिलाड़ियों, अभिभावकों एवं खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक बच्चों और खिलाड़ियों को इस प्रशिक्षण शिविर में भेजकर आयोजन को सफल बनाएं ताकि क्षेत्र में शतरंज खेल को नई दिशा और मजबूती मिल सके। उल्लेखनीय है कि केसीजी जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित यह शिविर जिले में शतरंज प्रतिभाओं के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल माना जा रहा है।