विधानसभा में चुनाव आयोग कर रहा अभिनव पहल
महिला, दिव्यांग और युवा कर्मचारी संभालेंगे मतदान की कमान
चुनाव आयोग ने 5 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाये
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विधानसभा आम चुनाव को लेकर खैरागढ़ में चुनाव आयोग अभिनव पहल कर रहा है. आयोग ने कुल 10 प्रबंधित मतदान केन्द्रो की स्थापना की है, जहाँ महिला, युवा व दिव्यांग कर्मचारी मतदान की कमान संभालेंगे. इसके साथ ही आयोग ने पांच आदर्श मतदान केदो की भी स्थापना की है, जहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, इन मतदान केन्द्रो को विशेष तौर पर सुसज्जित कर प्रबंधित किया जाएगा.
10 संगवारी मतदान केन्द्रो में महिलाएं संभालेंगी मोर्चा
आयोग के निर्देशानुसार खैरागढ़ विधानसभा में मतदान के लिए 10 पृथक संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां महिला कर्मचारी तैनात रहेंगी. ग्राम कोपेभांठा में मतदान केंद्र क्रमांक 74 व 75, छुईखदान नगर के मतदान केंद्र क्रमांक 151, 152, व 154, खैरागढ़ नगर के मतदान केंद्र क्रमांक 220 व 226, ग्राम दिलीपपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 212, ग्राम सैंडी के मतदान केंद्र क्रमांक 259 व ग्राम भूल टोला के मतदान केंद्र क्रमांक 206 में संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन संगवारी मतदान केन्द्रो में महिला कर्मचारियों द्वारा मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.
मतदाताओं के लिए बनाए गए 5 आदर्श मतदान केंद्र
7 नवम्बर को मतदान के दौरान चिन्ना अंकित मदन केदो के मतदाता आदर्श मतदान केन्द्रो में अपना मत डाल पाएंगे. आयोग की सूची में आदर्श मतदान केंद्र के रूप में ग्राम कोपेभांठा के मतदान केंद्र क्रमांक 74, छुईखदान नगर के मतदान केंद्र क्रमांक 151, खैरागढ़ नगर के मतदान केंद्र क्रमांक 220 व 230 तथा खैरागढ़ के ही अमलीपारा में स्थापित मतदान केंद्र क्रमांक 262 को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में मान्यता दी गई है.
युवा व दिव्यांग कर्मचारी भी रहेंगे तैनात
आयोग ने प्रबंध मतदान केन्द्रो की सूची में खैरागढ़ के दो मतदान केन्द्रो को शामिल किया है, इनमें अमलीपारा मतदान क्र.262 में दिव्यांग तथा खैरागढ़ के तुरकारी पारा में स्थित प्रा.शा. क्र.01 में युवा कर्मचारी तैनात रहेंगे.
चुनाव आयोग की यह बहुत ही अच्छी पहल है, युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों सहित हर वर्ग समुदाय के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने संगवारी व आदर्श मतदान केन्द्रो की स्थापना की जा रही है.