खैरागढ़ में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने जन-आंदोलन की तैयारी

खैरागढ़. नगर सहित जिले में सड़क हादसों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में अतिक्रमण, संकरी सड़क, ट्रैफिक जाम, भारी वाहनों की अव्यवस्थित आवाजाही और यातायात नियमों की अनदेखी शामिल हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण कई परिवार असमय अपनों को खो रहे हैं जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। इसके बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है। खैरागढ़ में सड़क हादसों को रोकने के लिए बायपास रोड निर्माण अब अत्यंत आवश्यक हो गया है। मुख्य नगर से होकर भारी वाहनों की आवाजाही न केवल दुर्घटनाओं को बढ़ावा दे रही है बल्कि यातायात व्यवस्था को भी अस्त-व्यस्त कर रही है। यदि नगर के बाहरी क्षेत्र में बायपास मार्ग का निर्माण किया जाता है तो दुर्घटनाओं में कमी आएगी, ट्रैफिक समस्या का हल होगी और नगर रवासियों को राहत मिलेगी। यातायात संबंधी समस्याओं के निदान एवं प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार के लिए समाजसेवी व क्षेत्र के जागरूक अधिवक्ता मनराखन देवांगन ने सभी वर्गों से इस जनहित की लड़ाई में भागीदारी की अपील की है। अधिवक्ता श्री देवांगन ने कहा है कि यह जनहित की लड़ाई केवल कुछ लोगों की नहीं बल्कि पूरे जिले और क्षेत्रवासियों की है। इसलिये समाज के सभी वर्गों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक समुदाय, युवा वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लें और सरकार के समक्ष बायपास रोड निर्माण की मांग को प्रभावी ढंग से रख यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने अपना सहयोग करें। श्री देवांगन ने कहा है कि सभी को मिलकर अपने जिले की सुरक्षा और विकास के लिये आवाज उठानी होगी यह सिर्फ सड़क सुधार की मांग नहीं बल्कि लोगों की जान बचाने की मुहिम है। इसलिए सभी जिलेवासियों से अनुरोध है कि 10 मार्च को दोपहर 3 बजे कलेक्टर कार्यालय, केसीजी में उपस्थित होकर इस जनहित कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाये।

Exit mobile version