
कुल अवार्ड 10 करोड़ 14 लाख 58 हजार 133 रूपये पारित हुआ
वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग व भौतिक माध्यम से प्रकरणों का निदान कर पक्षकारों को किया लाभान्वित
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वधान में तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार 8 मार्च को किया गया। इस दौरान सभी प्रकरण के पक्षकारों को भौतिक रूप से एवं वर्चुअल कांफ्रेंसिंग दोनों माध्यम से मामले में सुलह की बेहतर सुविधा प्रदान की गई। इस नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ उपस्थित पक्षकारों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर के तैल्यचित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित महिला कोर्ट स्टाफ एवं पक्षकार महिलाओं को पेन देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान डीजे चन्द्र कुमार कश्यप, सीजेएम श्याम कुमार साहू व जेएमएफसी गुरु प्रसाद देवांगन सहित समस्त कोर्ट स्टाफ के सदस्यगण, पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू, कला प्रजापति एवं छविराज सहित समस्त पक्षकारगण और अधिवक्तागण मौजूद रहें। इस दौरान न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप ने जिला एवं अपर सत्र न्यायालय खैरागढ़ के 38 प्रकरणों को पक्षकारों से सहमति उपरांत मामले का निपटारा कर उन्हें लाभान्वित किया और इनमें से 8 दावा प्रकरणों में कुल अवार्ड राशि 51 लाख 57 हजार 242 रूपये, अदर 4 सिविल केसेस में 42 लाख 90 हजार 221 रूपये वहीं प्री-लिटिगेशन नगर पालिका खैरागढ़ के 8 मामले में 48 हजार 484 रुपये, विद्युत बिल के एक मामले में 2 हजार 467 रूपये, बीएसएनएल के 17 मामले में 16 हजार 119 रूपये पारित हुआ। इसी तरह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खैरागढ़ श्याम कुमार साहू के ट्रैफिक चालान में 621 मामलों में 62 हजार 100 रूपये और वही कैसेस ऑफ यू-एस 321, 258 सीआरपीसी एंड ऑल अदर पेटी ऑफेंस ईटीसी बाय स्पेशल सीटिंग मजिस्ट्रेट के 79 प्रकरणों में 39 हजार 500 रूपये,138 चेक बाउंस के 2 मामले में 7 लाख 3 हजार रुपये की अवार्ड राशि पास हुई और 17 आपराधिक मामलों में भी समझौता हुआ साथ ही प्रथम श्रेणी न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट गुरु प्रसाद देवांगन ने ट्रैफिक चालान में 180 मामलों में 18 हजार रूपये और कैसेस ऑफ यू/एस 321, 258 सीआरपीसी एंड ऑल अदर पेटी ऑफेंस ईटीसी बाय स्पेशल सीटिंग मजिस्ट्रेट के 2 प्रकरणों में 21 हजार रूपये अवार्ड राशि पास कराया साथ ही एक्ट 138 के 2 मामले में और अदर सिविल केसेस के 1 मामले व 9 क्रिमिनल कंपाउंडेबल केसेस में भी राजीनामा से समझौता संपन्न हुआ साथ ही राजस्व न्यायालय में 3445 प्रकरण भी निराकृत हुये जिसमें 9 करोड़ 11 लाख की राशि आवंटित हुई वहीं राजीनामा करने के लिये तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा प्री सिटिंग की व्यवस्था भी की गई थी जहां लोगों को आपसी सुलह से राजीनामा करने के लिये प्रेरित भी किया गया। इस तरह शनिवार 8 मार्च को आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 4396 केसों का निपटारा हुआ जिसमें कुल अवार्ड 10 करोड़ 14 लाख 58 हजार 1 सौ 33 रूपये पारित हुआ। नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में संपूर्ण कोर्ट स्टाफ सहित पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू, छविराज, कला प्रजापति
सुलहकर्ता अधिवक्तागण क्रमशः सुनील पांडे, शत्रुघ्न वर्मा, कौशल कोसरे, भुवनेश्वर वर्मा, अल्ताफ अली, विवेक कुर्रे, कमलेश मारकंडे, सत्यकला वर्मा, सुरेश साहू, महेश साहू, मनराखन देवागंन, रोशन वर्मा, रामकुमार जांगड़े, विक्रम यदु, सुरेश ठाकुर, मनोज चौबे, नीरज झा व दीपेश ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।