खैरागढ़ में जैन समाज की बेटियों के लिए आयोजित हुआ स्मार्ट गर्ल्स कार्यक्रम

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. भारतीय जैन संघटना (BJS) खैरागढ़ इकाई द्वारा जैन समाज की 13 से 21 वर्ष आयु वर्ग की बेटियों के लिए दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल्स कार्यक्रम का आयोजन खैरागढ़ के गोल बाजार स्थित बाफना भवन में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों में आत्मविश्वास, आत्मरक्षा, नैतिक मूल्यों और व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम के दौरान बेटियों को विभिन्न जीवन कौशल, संवाद शैली, आत्म-सुरक्षा, सकारात्मक सोच, सामाजिक आचरण और निर्णय लेने की क्षमता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ट्रेनर राज नाहर ने दो दिनों तक प्रशिक्षण देकर खैरागढ़ की बेटियों को नई दिशा दी। इस अवसर पर BJS खैरागढ़ चैप्टर के अध्यक्ष अजय छाजेड़ ने BJS छत्तीसगढ़ हेड, स्मार्ट गर्ल्स प्रोग्राम के छत्तीसगढ़ प्रमुख अखिलेश ओसवाल, ट्रेनर श्रीमती राज नाहर तथा BJS खैरागढ़ के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सफल आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जैन समाज के गणमान्य नागरिकों सहित वरिष्ठ जन मौजूद थे।

Exit mobile version