
सेवन सेजेस संस्था के संयोजन में जुटेंगे देश-प्रदेश के कलाकार
देश के जाने-माने म्यूजिकल बैंड्स दायरा इंडिया व आहट नाद की होगी प्रस्तुति
प्रदेश के छः प्रतिष्ठित म्यूजिकल बैंड्स भी देंगे कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति
म्यूजिकल बैंड्स के साथ ही दो दिनों तक होगा अन्य कलाओं का प्रदर्शन
सेवन सेजेस कला समूह के कलाकारों ने पत्रवार्ता लेकर दी जानकारी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ में दो दिवसीय सांगीतिक कार्यक्रम कला कुंभ का 1 मार्च से आगाज होगा। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में अध्ययनरत कलाकार छात्रों के समूह सेवन सेजेस संस्था के संयोजन में देश-प्रदेश के प्रतिष्ठित कलाकार इस आयोजन में अपनी प्रस्तुति देंगे। खासतौर पर देश के जाने-माने म्यूजिकल बैंड्स दायरा इंडिया व आहट नाद के कलाकार खैरागढ़ में अपनी प्रस्तुति से कला कुंभ में आयोजन में चार चांद लगायेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के 6 प्रतिष्ठित म्यूजिकल बैंड्स विवेक पाठक लाईव, कास्टिक हार्मोनी, द औरा, बीबी लाईव, अलबेला राही, विस्तार और सम्राट लाईव म्यूजिकल बैंड्स की भी प्रस्तुति होगी। सेवन सेजेस गु्रप के रोहन मालवीया, श्रेयश नेमाड़, आयुष कुमार भुलावी, दिव्यांशु यादव, चंदन कुमार, ऋषभ राज, आकाश धुर्वे, बृजभूषण सिंह व रोहित कुमार सहित कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वाले वी शंकरा व वर्या सीटी के संचालक विकास आर्या ने पत्रवार्ता में बताया कि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में शास्त्रीय गीत संगीत की शिक्षा प्राप्त करने के बाद छात्रों के एक समूह ने सप्त ऋषि तारा मंडल की अवधारणा को लेकर कला व कलाकारों को स्वतंत्र मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सेवन सेजेस गु्रप का गठन आज से 4 साल पहले किया जिसके बाद गु्रप के सदस्यों ने लोक से लोग तक व ऑटम जोम के नाम से लगातार तीन वर्षों तक शानदार कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रमों की सफलता के बाद वृहद स्तर पर इस वर्ष कला कुंभ के नाम से आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है जो खैरागढ़ स्टेट हाईवे में स्थित उत्तम बाड़ा परिसर में आयोजित होगी। 1 मार्च को शाम 4 बजे से खैरागढ़ सहित प्रदेश के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके लिये खासतौर पर ऑडिशंस भी हुआ था जहां 26 बैंड्स के लगभग 120 कलाकारों ने शिरकत की थी। वार्ता में बताया गया कि विश्वविद्यालय में मास्टर्स की डिग्री लेने के बाद क्लासिकल बेस्ड छात्रों के कला समूह ने स्वतंत्र संगीत के विकास को लेकर प्रयास शुरू किया जिसमें क्लासिकल और वेस्टर्न म्यूजिक के साथ ही आधुनिक संगीत को लेकर फ्यूजन तैयार किया गया है जो आज के समय की मांग है। छात्र कलाकारों का संस्थान भविष्य के लिये बेहतर संगीत परिकल्पना को साकार करने कार्यरत है।
कला कुंभ के समापन अवसर पर जुटेंगे नामचीन कलाकार
दो दिवसीय कला कुंभ के समापन अवसर पर आयोजन में नामचीन कलाकारों का जमावड़ा होगा जिसमें विशेषतौर पर मुंबई से आ रहे देश के प्रतिष्ठित म्यूजिकल बैंड्स दायरा इंडिया व आहट नाद के साथ ही रायपुर से ताजगी द बैंड, रागा खैरागढ़, द सूफी स्पीरीट खैरागढ़ व सेवन सेजेस खैरागढ़ के कलाकारों की प्रस्तुति होगी। समापन अवसर पर फाइन आर्ट्स से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित होगे। 2 मार्च को उत्तम बाड़ा में दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम की शुरूआत होगी।