खैरागढ़ में आयोजित होने वाली व्यापम की सभी परीक्षाओं में अब होगी कड़ी निगरानी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) रायपुर द्वारा आगामी परीक्षाओं को पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के अनुसार अब परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के पूर्व सभी परीक्षार्थियों की हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर और मैन्युअल पैट डाउन फ्रिस्किंग अनिवार्य होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी की तैनाती की जाएगी। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी द्वारा केंद्र में बनाए गए अस्थायी कक्ष में ली जाएगी। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे व्यापम के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, जिससे योग्य और मेहनती परीक्षार्थियों का चयन सुनिश्चित हो सके।

व्यापम के नए निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा ताकि फ्रिस्किंग और दस्तावेज़ सत्यापन समय पर हो सके। 20 जुलाई 2025 की परीक्षा में परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पूर्व केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। 27 जुलाई 2025 से होने वाली परीक्षाओं में यह समय 30 मिनट पूर्व होगा।

परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनना अनिवार्य होगा।

कान में आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संचार यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना सख्त वर्जित रहेगा। परीक्षा के पहले और अंतिम आधे घंटे में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना भी वर्जित रहेगा।

व्यापम द्वारा हर परीक्षा केंद्र पर तीन सदस्यीय उड़नदस्ता दल की निगरानी रहेगी, जिसमें अब एक पुलिसकर्मी अनिवार्य रूप से शामिल किया गया है। यह दल केंद्र, परिसर और गेट के बाहर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेगा। इन दिशा-निर्देशों की जानकारी सभी जिलों के नोडल अधिकारियों और समन्वयकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी जा चुकी है।

Exit mobile version