खैरागढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 188 पाव अवैध देशी शराब जब्त

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला कलेक्टोरेट सीजी के आबकारी वृत्त खैरागढ़ की टीम ने अवैध मदिरा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब जब्त की है। विभागीय जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई फतेपुर गांव में की गई, जहां एक आरोपी के कब्जे से दो कार्टून में कुल 188 पाव अवैध देशी मदिरा बरामद की गई।जानकारी अनुसार जब्त शराब में एक भूरे रंग के कार्टून में 100 पाव रंगीन देशी शराब तथा दूसरे कार्टून में 88 पाव संत्री देशी मदिरा (दोनों महाराष्ट्र राज्य निर्मित) पाई गई। कुल जब्त शराब की मात्रा 16.920 बल्क लीटर रही। मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क), 36 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लक्ष्मण जागड़े पिता एनी प्रसाद जागड़े उम्र 49 वर्ष निवासी फतेपुर थाना ठेलकाडीह जिला केसीजी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक आरोपी अवैध रूप से महाराष्ट्र राज्य में निर्मित शराब का परिवहन एवं भंडारण कर रहा था। सूचना मिलते ही आबकारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब जब्त की और आरोपी को हिरासत में लिया। विभाग ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version