खैरागढ़ में अपने मित्र से मिलने आयी युवती ने किया जहर सेवन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. अपने मित्र से मिलने आयी युवती ने जहर सेवन कर लिया जिसके बाद युवती को गंभीर स्थिति में सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए राजनंदगांव रिफर किया गया हैं। जानकारी अनुसार नीतू पाल पिता संतोष पाल उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम छछानपहरी गुरुवार को अपने युवा मित्र से मिलने खैरागढ़ आयी थी और युवक के कमरे में किसी अज्ञात कारण से उसने जहर का सेवन कर लिया। बताया जा रहा हैं कि इसी दरमियान अपने मित्र से किसी बात को लेकर युवती की कहासुनी हो गई थी और गुस्से में युवती ने कमरे में ही चूहा मारने की जहरीली दवाई का सेवन कर लिया। इस घटना के बाद युवती को आनन-फानन में सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद युवती को मेडिकल कालेज राजनांदगांव रिफर कर दिया गया हैं।

Exit mobile version