खैरागढ़ महाविद्यालय में बसंत पंचमी पर हुई काव्य-पाठ प्रतियोगिता

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी महाविद्यालय में बसंत पंचमी और महाकवि निराला जयंती के अवसर पर डाॅ.ओपी गुप्ता के संरक्षण एवं विभागाध्यक्ष हिंदी प्रो.यशपाल जंघेल के निर्देश पर हिंदी विभाग के तत्वावधान में सरस्वती पूजा और काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। प्रतियोगिता में स्वरचित कविता पाठ एवं प्रसिद्ध कवियों की कविताओं का पाठ विद्यार्थियों के द्वारा किया गया। अपनी स्वरचित कविताओं को रानू जोशी, खिलेश कुमार कौशिक, गिरवर साहू ने प्रस्तुत किया। प्रसिद्ध कवियों की कविताओं का पाठ विप्रांशी पाठक, देवेंद्र पटेल, लीना वर्मा, जागृति पाल, प्रमोद सिन्हा, टिकेन्द्र वर्मा ने किया। स्वरचित कविता पाठ में प्रथम स्थान पर खिलेश कुमार कौशिक, द्वितीय स्थान पर रानू जोशी एवं तृतीय स्थान पर गिरवर साहू रहें। इसी तरह प्रसिद्ध कवियों की कविताओं का पाठ श्रेणी में प्रथम स्थान पर विप्रांशी पाठक, द्वितीय स्थान पर देवेंद्र पटेल एवं तृतीय स्थान पर लीना वर्मा रहें। सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को बांधे रखा। प्रो.यशपाल जंघेल ने सबको कविता लिखने
एवं अध्ययन के लिये प्रेरित किया। अतिथि के रूप में प्रो.भबीता मंडावी, प्रो.मनीषा नायक, डाॅ.मेधाविनी तुरे (कन्या महाविद्यालय) डाॅ.परमेश्वरी टांडिया, सुश्री अंजली सिंह और डाॅ.उमेंद कुमार चंदेल रहे। डाॅ. मेधाविनी तुरे ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुये प्रतिभागियों के साथ ही सभी विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ते रहने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन टिकेन्द्र वर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन करते हुये डाॅ.उमेंद कुमार चंदेल ने निराला की कविता वर दे वीणावादिनी वर दे ” सस्वर वाचन के साथ ही अपनी स्वरचित कविता सुनाया। इस अवसर पर हिंदी विभाग के विद्यार्थी लीना वर्मा, गौरी यदु, पूजा वर्मा, उषा बंजारे, जागृति पाल, गायत्री, चांदनी, मधु यादव, सदानंद निषाद, भूपेंद्र वर्मा, दुर्गा, अनुसुइया, वर्षा, गौकरण साहू, विवेक जांगड़े, सुनील वर्मा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Exit mobile version