खैरागढ़ महाविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस पर हुई विस्तृत चर्चा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन में हिंदी विभाग के द्वारा विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के हिन्दी की अ.व्याख्याता डॉ.मेधाविनी तुरे उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में वैश्विक स्तर पर हिन्दी के बढ़ते कद पर सारगर्भित चर्चा करते हुए सभी छात्र-छात्राओं से हिन्दी के विकास के लिये योगदान देने की बात कही। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य के रूप में उपस्थित इतिहास के सहायक प्राध्यापक डॉ.जेके साखरे ने मातृभाषा और राष्ट्रभाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए राष्ट्र की उन्नति के लिये स्थानीय भाषा और राष्ट्रभाषा के उत्थान को आवश्यक बताया। हिंदी के विभागाध्यक्ष प्रो.यशपाल जंघेल ने कहा कि हिंदी केवल भारत में ही नहीं बोली जाती बल्कि पाकिस्तान, नेपाल, फिजी, सूरीनाम, अमेरिका, कनाडा आदि देशों मे भी बोली जाती है। हिंदी बोलने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। इससे हिंदी में रोजगार की सम्भावना भी बढ़ रही है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिंदी के अतिथि व्याख्याता डॉ.उमेंद चंदेल ने भाषा की शुद्धता पर बल देते हुए हिंदी के वैश्विक प्रसार पर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके बाद हरिवंश राय बच्चन की कविता दिन जल्दी-जल्दी ढलता है और डॉ.सीमा विजय की कविता सुनो मैं हिंदी हूं का पाठ किया गया। इससे पहले बीएससी के छात्र देवेंद्र पटेल ने हिंदी भाषा को समर्पित कविता मातृभूमि और हिंदी भाषा से प्रेम प्रस्तुत की। आभार प्रदर्शन एमए हिंदी की छात्रा लीना वर्मा ने किया। इस अवसर पर छात्र गौकरण साहू, विवेक कुमार जांगड़े व सुनील वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्नातक स्तर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Exit mobile version