खैरागढ़ महाविद्यालय के टिकेंद्र वर्मा का राष्ट्रीय साहसिक शिविर धर्मशाला के लिए चयन

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के होनहार एवं कर्तव्यनिष्ठ स्वयंसेवक टिकेंद्र वर्मा का चयन इस वर्ष आयोजित राष्ट्रीय साहसिक शिविर में सहभागिता के लिये किया गया है। यह शिविर 24 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित होगा। गौरतलब है कि यह साहसिक शिविर प्रतिवर्ष राsष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता है जिसमें इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य से केवल 20 स्वयंसेवकों का चयन हुआ है। टिकेंद्र वर्मा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस वर्ष छत्तीसगढ़ रासेयो इकाई के संगठनात्मक संचालन की जिम्मेदारी अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर को सौंपी गई है। स्वयंसेवक टिकेंद्र वर्मा पिछले चार वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं और विभिन्न सामाजिक शैक्षणिक एवं जागरूकता अभियानों में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभा चुके हैं। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ओ.पी. गुप्ता तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी यशपाल जंघेल सहित शिक्षकों ने इसे महाविद्यालय की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए टिकेंद्र वर्मा को शुभकामनाएं और बधाई दी है।

Exit mobile version