32 दिन बाद पुलिस ने मशक्कत कर आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ था तेजी से वायरल, सुरक्षा पर उठे थे सवाल
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. खैरागढ़ बस स्टैंड में बीते अगस्त को नाबालिग युवती से बेजा मारपीट और गाली गलौज करने वाले फरार आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद मारपीट और गाली गलौज करने वाला युवक सीसीटीवी कैमरे में घटना को अंजाम देते कैद हो गया था जिसके बाद युवती से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हुआ था। इस घटना के बाद 17 वर्षीय नाबालिग युवती ने पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 31 जुलाई को दोपहर 1ः30 बजे नया बस स्टैंड खैरागढ़ में आरोपी युवक पवन चंद्राकर स्कूटी में आया जिसे स्कूटी ठीक से चलाने बोलने पर आरोपी युवक पवन ने आक्रोशित होकर नाबालिग को गाली गलौज की और उसके बाल खींच कर बेजा मारपीट की। प्रार्थिया की शिकायत पर थाना खैरागढ़ में अपराध दर्ज कर धारा 296,115(2) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था और आरोपी पवन चंद्राकर की लगातार सरगर्मी से पतातलाशी की जा रही थी लेकिन आरोपी घटना के बाद से ही पुलिस कार्यवाही से बचने फरार होकर अलग-अलग स्थानों में छिप कर रह रहा था। इसी दौरान सूचना के आधार पर टीम रायपुर माना भेजकर आरोपी को पकड़कर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी पवन चंद्राकर पिता चिंता राम उम्र 21 वर्ष निवासी बस स्टैंड आम्बेडकर वार्ड को 2 सितम्बर को गिरफ्तार कर पृथक से धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।