
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नववर्ष में सुरक्षा के दृष्टि एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त जिले के नामचीन बदमाशों पर जिला पुलिस सख्त रुख इख़्तियार किये हुये है। नववर्ष को शांतिपूर्ण मनाने एवं जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के चलते एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देश पर खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है।
जिले के विभिन्न अपराधों में संलिप्त आधा दर्जन से भी अधिक गुंडे मवालियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हुई है। ज्ञात हो कि सोमवार 30 दिसंबर को खैरागढ़ पुलिस थाना से लेकर एसडीएम कार्यालय तक बदमाशों को पुलिस द्वारा पैदल मार्च कराया गया है और अपराध से दूर रहने सख्त नसीहत दी गई है। इस कार्रवाई के द्वारा पुलिस गुंडा बदमाशों को सीधे संदेश देना चाह रही है कि कानून व्यवस्था में बाधक बनने पर पुलिस किसी भी तरह की रहमदिली नहीं दिखाएगी और सीधे गुंडा बदमाशों पर कार्रवाई की जाएगी।