
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर पालिका खैरागढ़ को पीएम स्वनिधि योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिये सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो कि नगर पालिका के द्वारा नगर में पालिका और डे-एनयूएलएम की टीम को विभिन्न बैंकों के माध्यम से पीएम स्व निधि योजना अंतर्गत कम ब्याज पर ऋण दिलाकर व्यवसाय को बढ़ाने तथा आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किये जाने को लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। विगत दिनों रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव की उपस्थिति मंे नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ कमल नारायण जंघेल एवं योजना प्रभारी मोरिश जार्ज को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए नगर पालिका व योजना प्रभारी के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था जिसके चलते यह सम्मान मिला है। बता दे कि प्रदेशभर के नगर पालिकाओं में खैरागढ़ ने इस योजना में पहली बार तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 42 नगरीय निकायों एवं बैंकों को समानित किया गया। योजना के क्रियान्वयन में रोहित तिवारी व पीयुष पटेल का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।