नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की हुई घोषणा
जिले में दो चरण में होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
जिले में निर्विघ्न निर्वाचन की तैयारी पूरी- कलेक्टर
खैरागढ़ जनपद में 1 लाख 40 हजार 172 मतदाता करेंगे मतदान
छुईखदान जनपद में 1 लाख 25 हजार 892 मतदाता चुनेंगे नेता
छुईखदान नगर पंचायत में 5 हजार 885 मतदाता करेंगे मतदान
गंडई नगर में 10 हजार 228 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की घोषणा कर दी गई है। जिले में आचार संहिता लागू होने के साथ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने पत्रवार्ता लेकर जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निर्वाचन की समुचित जानकारी प्रदान की। खैरागढ़ नगर को छोड़कर समूचे केसीजी जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। जिले के खैरागढ़ नगर पालिका को छोड़कर छुईखदान एवं गंडई नगर पंचायत के चुनाव एक चरण में कराये जायेंगे वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का चयन करने दो चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण में छुईखदान जनपद पंचायत एवं दूसरे चरण में खैरागढ़ जनपद पंचायत के चुनाव होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय के लिये निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन साथ ही नाम-निर्देशन प्रत्र प्राप्त करने के लिये बुधवार 22 जनवरी की तिथि तय की गई है। प्रत्याशी मंगलवार 28 जनवरी तक नाम-निर्देशन पत्र जमा कर सकते हैं जिसके बाद 29 जनवरी को नाम-निर्देशन पत्रों की रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जांच की जायेगी। अभ्यर्थी 31 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार कर सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जायेगा। 11 फरवरी को छुईखदान एवं गंडई नगर पंचायत में चुनाव कराये जायेंगे वहीं 15 फरवरी को चुनाव की मतगणना व परिणामों की घोषणा होगी।
खैरागढ़ में 140172 व छुईखदान जनपद में 125892 मतदाता करेंगे मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत खैरागढ़ में 140172 व छुईखदान जनपद में 125892 मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। खैरागढ़ जनपद अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 70942 व महिला मतदाता की संख्या 69230 है वहीं छुईखदान जनपद अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 62982 व महिला मतदाताओं की संख्या 62910 है। यहां एक भी ट्रांसजेंडर मतदाता की जानकारी नहीं मिली है। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार जिले की अनुमानित जनसंख्या 4 लाख 45 हजार 313 आंकी गई है। नये जिले के गठन के बाद पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय के आम चुनाव संपन्न कराये जायेंगे। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य की संख्या 10, जनपद सदस्य की संख्या 50, ग्राम पंचायत की संख्या 221, ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या 2903 है। पंचायतों में चुनाव के कुशल संपादन के लिये कुल 598 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिसे 4 सेक्टर में विभाजित किया है। कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि खैरागढ़ व छुईखदान जनपद के अंतर्गत नगरीय निकाय के लिये निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन साथ ही नाम-निर्देशन प्रत्र प्राप्त करने के लिये सोमवार 27 जनवरी की तिथि तय की गई है। प्रत्याशी सोमवार 3 फरवरी तक नाम-निर्देशन पत्र जमा कर सकते हैं जिसके बाद 04 फरवरी को नाम-निर्देशन पत्रों की रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जांच की जायेगी। अभ्यर्थी 6 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार कर सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जायेगा। छुईखदान जनपद अंतर्गत 17 फरवरी एवं खैरागढ़ जनपद अंतर्गत 20 फरवरी को मतदान होगा। मतदान उपरांत निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के मामले में विकासखंड स्तर पर 19 फरवरी को छुईखदान में एवं 22 फरवरी को खैरागढ़ में की जायेगी वहीं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा जिला मुख्यालय खैरागढ़ में छुईखदान के लिये 20 फरवरी तथा खैरागढ़ के लिये 23 फरवरी को होगी।
छुईखदान में 5885 व गंडई नगर पंचायत में 10228 मतदाता चुनेंगे अपना नेता
नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत छुईखदान एवं गंडई नगर पंचायत में प्रथम चरण में एक साथ चुनाव कार्य संपन्न होंगे। छुईखदान में 5885 एवं गंडई नगर पंचायत में 10228 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। छुईखदान में 2792 पुरूष व 3093 महिला मतदाता हैं वहीं गंडई नगर पंचायत में पुरूषों की संख्या 4974 व महिला मतदाताओं की जनसंख्या 5254 है। दोनों नगर पंचायतों में पुरूष मतदाताओं की तुलना महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि छुईखदान में 15 व गंडई नगर पंचायत में भी 15 वार्डों में निर्वाचन होगा। यहां कुल 30 वार्डों के लिये 30 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। नगर पंचायतों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के लिये प्रथम प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है वहीं नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण पृथक से उच्च स्तरीय बैठक भी निर्वाचन को लेकर संपन्न हो चुकी है।