
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ के सबसे व्यस्त टेम्पो स्टैंड में स्थित यात्री प्रतीक्षालय इन दिनों यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। पार्षद निधि से वर्षों पहले निर्मित यह प्रतीक्षालय अब जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। तेज आंधी-तूफानों में छत का एक बड़ा हिस्सा उड़ चुका है जबकि शेष टीन की चादरें आधी उखड़कर लटक रही हैं। ऐसे में हादसे की आशंका हर वक्त बनी हुई है।
यह प्रतीक्षालय डोंगरगढ़, लांजी, देवरी, पांडादाह, मुढ़ीपार और गातपार जैसे आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए प्रमुख इंतजार स्थल है। प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में यात्री बसों और ऑटो का इंतजार करते हैं, लेकिन छत की खतरनाक स्थिति के बावजूद लोग मजबूरी में वहीं बैठने को विवश हैं। स्थानीय ऑटो चालक नंदू यादव ने बताया कि, “छत पिछले कई महीनों से टूटी हुई है लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि आंखें मूंदे बैठे हैं। बरसात में यात्री भीगते हैं, फिसलन से गिरने का खतरा रहता है और अब तो छत की टीन भी कभी भी गिर सकती है।” स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह प्रतीक्षालय अब राहत नहीं, बल्कि भय का कारण बन गया है। लोगों की मांग है कि नगर पालिका और संबंधित जनप्रतिनिधि इस समस्या को प्राथमिकता दें और शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू कराएं। यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो किसी बड़े हादसे की जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी।मामले को लेकर जनता की मांग है कि हादसा होने से पहले सार्थक कार्रवाई हो।