
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सकल जैन श्रीसंघ खैरागढ़ के पूर्व अध्यक्ष, जैन समाज के निष्ठावान सुश्रावक व जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता शीतलचंद कोचर का 53 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। वे बीते कुछ समय से अस्वस्थ थे और रायपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में उपचाररत थे। दिवंगत श्री कोचर वाकपटु वक्ता होने के साथ सरल हृदय के समाजसेवी व स्पष्टवादी नेता थे। जरूरतमंदो की मदद करने के साथ वे नई पीढ़ी के युवाओं के मार्गदर्शक भी रहे। अंतिम संस्कार दाऊचौरा स्थित जैन मुक्तिधाम में हुआ जहां उनके एकलौते पुत्र हर्षल जैन कोचर ने मुख़ाग्नि दी। अंतिम यात्रा में जैन समाज के वरिष्ठजनों सहित परिजन व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।