खैरागढ़ जिले में होगा यूनिटी मार्च 2025 का भव्य आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला प्रशासन खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 15 नवम्बर 2025 को जिले में यूनिटी मार्च 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक जिम्मेदारी और जनभागीदारी की भावना को सुदृढ़ करना है। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आयोजन की रूपरेखा और विभागवार जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। सीईओ श्री पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यूनिटी मार्च को जिले की सामाजिक एकता, स्वच्छता और जनसहभागिता का प्रतीक बनाया जाए। उन्होंने साफ-सफाई, मार्ग सजावट, यातायात नियंत्रण, सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा तथा मीडिया समन्वय जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। यूनिटी मार्च का मार्ग यह पदयात्रा अटल उद्यान से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट, अम्बेडकर चौक, इतवारी बाजार, अमलीपारा होते हुए प्राथमिक शाला धनेली में संपन्न होगी। यात्रा में जिले के गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवी, ग्रीन कमाण्डो, स्वच्छता दीदी, नल-जल मित्र सहित समाज के सभी वर्गों की सहभागिता रहेगी। बैठक में अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, खैरागढ़ नगर निकाय के सीएमओ कोमल ठाकुर, खैरागढ़ व छुईखदान जनपद पंचायत के सीईओ, उद्यानिकी अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, नोडल प्राचार्य कॉलेज तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने जिले के नागरिकों, युवाओं और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अखण्ड भारत की एकता यात्रा में शामिल होकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को साकार करें।

Exit mobile version