खैरागढ़ जिला सराफा एसोसिएशन के नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के बाफना भवन में सराफा व्यवसायियों की अहम बैठक संपन्न हुई जहां विभिन्न सकारात्मक विषयों पर चर्चा उपरांत जिला व खैरागढ़ नगर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। बैठक में सर्वप्रथम सभी सराफा व्यवसायियों ने एक साथ एक स्वर में संगठन की शक्ति दिखाते हुये मंगलवार को सराफा प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद करने का समर्थन करते हुये दुकान बंद की मंजूरी दी। इसके पश्चात सराफा एसोसिएशन के नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जिला सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय बरडिया व खैरागढ़ नगर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी वरिष्ठ सर्राफा व्यवसायी जय डाकलिया को दी गई वहीं सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गौतम सोनी, सचिव अभय गिड़िया, सह सचिव सुनील चौरड़िया, कोषाध्यक्ष मयंक बोहरा को नियुक्त किया गया। नव नियुक्त पदाधिकारियों ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये हॉलमार्किंग, सीसीटीवी कैमरा संबंधित कई विषयों पर जागरूकता बढ़ाने की अपील सर्राफा व्यवसायियों से की है।

Exit mobile version