खैरागढ़ कौरवा के घने जंगल से नक्सली डम्प बरामद

एसपी के निर्देश पर पुलिस जवानों ने निकाला डम्प

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ वनमंडल अंतर्गत सुदूर वनांचल में स्थित ग्राम कौरवा के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाये गये डम्प को केसीजी पुलिस ने बरामद कर निकाल लिया है. जानकारी अनुसार जिला निर्माण के बाद पुलिस प्रशासन लगातार नक्सल विरोधी ऑपरेशन को लेकर सक्रिय है, इसी दिशा में जिले की पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में माओवादी विरोधी अभियान लगातार चलाया जा रहा है जिसके तहत शनिवार 7 जनवरी को पुलिस डीआरजी की संयुक्त टीम उपनिरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया के नेतृत्व में सूचना के आधार पर कौरवा जंगल पहुंची जहां बीडीएस टीम राजनांदगाँव के द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया. सर्चिंग के दौरान कौरवा-भोथली के जंगल रास्ते में सुरक्षा टीम को जमीन के अंदर नक्सलियों द्वारा लगाया गया एक टिफिन डम्प प्राप्त हुआ. डम्प को एसपी के निर्देश पर पुलिस के जवानों ने सावधानीपूर्वक बाहर निकाला है. उक्त डम्प में विस्फोटक गन पाउडर सहित लोहे के स्प्लीनटर बरामद हुआ जिसे वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पश्चात बीडीएस टीम के द्वारा डिस्पोज किया गया. उक्त अभियान में एसआई जीतेन्द्र डहरिया, एपीसी पटेल प्रभारी बीडीएस टीम राजनांदगांव, नक्सल सेल खैरागढ़ प्रभारी एएसआई पूरी, राजनांदगाँव एचसी गोविंद साहू, सर्चिंग में शामिल जिला पुलिस बल, बीडीएस टीम राजनांदगांव एवं डीआरजी के जवानों का विशेष योगदान रहा.

दूसरी बार नक्सलियों की डम्प सामग्री हुई बरामद

केसीजी जिला निर्माण के बाद से सक्रिय जिला पुलिस ने दूसरी बार नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुये डम्प सामग्री बरामद की है. ज्ञात हो कि इससे पहले भी जिला पुलिस के जवानों ने बीते 24 नवंबर को खम्हारडीह व कौहाबाहरा के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाये गये डम्प को बरामद कर उसे डिफ्यूज किया था और एक बड़ी दुर्घटना होने से बचाया था. यह दूसरी बार है कि एसपी के निर्देशन में पुलिस टीम ने नक्सलियों द्वारा बनाई गई साजिश को नाकाम कर केसीजी पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है.

Exit mobile version