खैरागढ़ के युवाओं की भागीदारी से रायपुर में यूथ मोटिवेशन प्रोग्राम का सफल समापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राजधानी रायपुर में एलपी4वाई और सारागांव संस्थान द्वारा आयोजित तीन माह के यूथ डेवलपमेंट मोटिवेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में खैरागढ़ के युवा बिमल सहित विभिन्न क्षेत्रों के 18 से 24 वर्ष की आयु के युवाओं ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वावलंबन, आत्मविश्वास एवं कौशल विकास के माध्यम से आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाना था। कार्यक्रम में फिलीपींस एवं नेपाल से आए अतिथियों और विशेषज्ञों की उपस्थिति ने प्रशिक्षण को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया। खैरागढ़ की चाइल्ड एंड वुमन वेलफेयर सोसाइटी की भूमिका कार्यक्रम में सराहनीय रही। युवा प्रतिभागियों को जीवन में सकारात्मक दिशा प्राप्त करने, परिवार के भरण-पोषण में सक्षम बनने और समाज में योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। आयोजकों ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को व्यक्तित्व विकास, संवाद कौशल, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता जैसे विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एलपी4वाई और सारागांव की टीम ने बताया कि आगे भी इस तरह के आयोजन जारी रहेंगे ताकि अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सकें। समापन अवसर पर उपस्थित युवाओं ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण उनके लिए जीवन का मार्गदर्शक सिद्ध हुआ है। आयोजकों को विश्वास है कि इस कार्यक्रम का प्रभाव दीर्घकालीन होगा और प्रतिभागी युवा भविष्य में सशक्त समाज निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे।

Exit mobile version