
तीसरे दिन भी अज्ञात लाश का नहीं मिला कोई सुराग
एनडीआरएफ सहित पुलिस प्रशासन की टीम लगातार कर रही सर्च
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नगर के बरेठपारा से लालपुर मार्ग के बीच बहने वाली पिपरिया नदी में रविवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति के डूबने की सूचना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। घटना के तीसरे दिन भी न तो कोई शव बरामद हुआ है और न ही किसी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। रविवार शाम करीब 6 बजे शराब दुकान के पीछे नदी में कुछ हलचल देखे जाने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुँचा और देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद से एनडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार तलाशी अभियान में जुटी हुई है लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला।*अफवाह की आशंका के बीच पुलिस प्रशासन ने बनाई सतर्कता*लगातार प्रयासों के बावजूद शव न मिलने से घटना के अफवाह होने की संभावना भी जताई जा रही है। अब तक किसी परिजन या स्थानीय नागरिक ने किसी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन किसी भी एंगल को नज़रअंदाज नहीं कर रहा। सुरक्षा की दृष्टि से नदी पर बने पुल को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया है ताकि सर्चिंग कार्य प्रभावित न हो वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ जारी हैं। प्रशासन भी स्थिति पर पूरी निगरानी बनाए हुए है। सोमवार और मंगलवार को फिर से तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। बहरहाल पिपरिया नदी में डूबने की यह रहस्यमयी घटना अब स्थानीय जिज्ञासा का विषय बन चुकी है जिस पर सभी की निगाहें पुलिस व प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।